राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान एवम विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली शिक्षा की 14 विषयों की पाठ्यपुस्तकों में भारतीय ज्ञान प्रणाली के एकीकरण श्रृंखला की पुस्तकों का लोकार्पण दिनांक 8 फरवरी 2023 को जीएलएट सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष श्री डी रामकृष्णराव जी ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा तकनीकी फोरम के अध्यक्ष प्रो अनिल सहस्त्रबुद्धे जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । अन्य मंचशीन विशिष्ट अतिथियों में आईसीएचआर के सदस्य सचिव प्रो उमेश कदम, विद्याभारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोविंदा चंद्र मोहन्ता, एनसीईआरटी के विदेश प्रो सकलानी जी, उच्च शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय सचिव प्रो अखिलेश मिश्र एवम प्रो रवि नारायण कर सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ उच्च शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मा0 के एन रघुनंदन जी, उपाध्यक्ष मा0 प्रकाश जी, प्रो अनिल सहस्रबुद्धे जी, मा0 डी रामकृष्ण राव जी, मा 0 गोविंदा चंद्र जी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम पुष्पांजलि के द्वारा किया गया । मंचासीन अतिथियों के औपचारिक स्वागत के पश्चात पुस्तको के प्रकाशन के औचित्य एवम अवधारणा से लेकर प्रकाशन की यात्रा का विवरण एवम कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो रवि नारायण कर जी ने रखी। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा 14 विषयों की पुस्तको का विमोचन किया गया । 14 में से 13 पुस्तको का प्रकाशन विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा किया गया जबकि इतिहास की पुस्तको का प्रकाशन आईसीएचआर द्वारा कराया गया ।
लोकार्पित की गई सभी पुस्तके अनेकों प्रतिष्ठित संस्थानों एक नॉलेज पार्टनर्स के सहयोग से दोनो संस्थानों द्वारा देश भर में ऑनलाइन एवम ऑफलाइन सेमिनार वर्कशॉप, फोकस ग्रुप डिस्कशन में विषय विशेषज्ञों, मूर्धन्य विद्वानों एवम नीति निर्धारकों के विचारो का निचोड़ है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए निर्धारित पाठ्यचर्या के अनुरुप आवश्यक पाठ्यपुस्तको के लिए आधार एवम भविष्य हेतु दिशा निर्देश का कार्य करेगी । इस कार्यक्रम में अनेकों कुलपति, शिक्षकगण, विषय विशेषज्ञ, संस्थानों के अध्यक्ष एवम निदेशक, गणमान्य नागरिक एवम मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवम अनुसंगिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए ।
उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से संस्थान के अखिल भारतीय सचिव प्रो अखिलेश मिश्र जी प्रतिभागिता कर रहे सभी गणमान्यों एवम सहयोगी विद्वानों एवम संस्थाओं का आभार व्यक्त किया । अंत मे कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गीत से किया गया ।